मेला श्री रामनगरिया में खिल उठी धर्म अध्यात्म की छटा

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद मिनी कुंभ की तर्ज पर पांचालघाट के तट पर लगे मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 29 Jan 2021 11:22 PM
share Share

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

मिनी कुंभ की तर्ज पर पांचालघाट के तट पर लगे मेला श्री रामनगरिया में अब चहुंओर धर्म अध्यात्म की छटा बिखरने लगी है। कहीं पर श्री रामकथा तो कहीं पर श्रीमद भागवत कथा के स्वर सुनाई पड़ रहे हैं। पांडालों में हवन पूजन की धूम शुरू हो गई है। इसके साथ ही सब के सब कल्पवासी और साधु संत गंगा मइया की धुन में रमते जा रहे हैं। ऐसी अदभुत छटा जो कि हर किसी को आनंदित करने का काम कर रही है। मेला श्री रामनगरिया में जप तप को करीब बीस हजार से अधिक साधु संत और कल्पवासी पहुंच चुके हैं। यह सभी गंगा मइया की साधना में लीन हो चुके हैं। सुबह चार बजे से ही साधकों की दिनचर्या शुरू हो जाती है जो कि रात के 12 बजे तक धर्म अध्यात्म में ही व्यतीत हो रही है। करीब तीन किलोमीटर एरिया में फैले मेले में सुबह से ही गजब का धार्मिक उल्लास बिखरने लगता है। साधु संतों के पांडालों में कल्पवासी उनका आशीर्वाद प्राप्त करने को पहुंच रहे हैं तो वहीं उनका सत्संग कर दक्षिणा देने से भी पीछे नहीं हैं। आश्रम क्षेत्र में इधर उधर साधु संतों और कल्पवासियो की ही चहल कदमी दिख रही है। कल्पवासी अपनी साधना में ही पूरा दिन व्यतीत कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें