पहले मेला घुमाया और फिर गला कसकर मार दिया
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नी की हत्या से पहले पति उसे मकनपुर मेले में घुमाने ले गया और फिर लौटकर गला कसकर मार दिया। पूरी वारदात का खुलासा पति ने पुलिस के सामने कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के अलावा मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
कमालगंज थाने के इंस्पेक्टर अजय नरायन सिंह ने एसओजी प्रभारी के साथ मिलकर पत्नी तवस्सुम के हत्यारोपित पति शहवाज खान उर्फ शावेज निवासी मिरगांव, जिला कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी का जो मोबाइल गायब था उसे भी पति की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त की गई बाइक को भी कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन पति ने पत्नी को फोन किया था। इसके बाद वह पति के बताए स्थान पर पहुंची और उसके कहने पर बाइक पर बैठकर मकनपुर के मेले मे घूमने गई। मेला घूमकर लौटने के बाद पति ने उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर चला गया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपित को न्यायालय भेजा गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले का खुलासा हो गया है। पति ही पत्नी का कातिल निकला है। सास को पहले ही शक था। इसीलिए सास ने शक के आधार पर पति के खिलाफ ही हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानेदार ने बताया कि हत्यारोपित पति को खुदागंज बॉर्डर चेकपोस्ट से गिरफ्तार किया गया है। उसी की निशादेही पर मोबाइल जो मृतका का था वह भी बरामद कर लिया गया है। पति पत्नी से परेशान था। इसी के चलते पति ने उसे ठिकाने लगा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।