सब स्टेशन में धमाका, इनकमिंग मशीन में धधकी आग
नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिरोली गांव के बिजली सब स्टेशन में मंगलवार की सुबह आग...
नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद
सिरोली गांव के बिजली सब स्टेशन में मंगलवार की सुबह आग लग गई। इसके साथ तेज धमाका हुआ। इनकमिंग मशीन में आग फैल गई। बिजली कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आधा सैकड़ा गांव की बत्ती बंद हो गई। मरम्मत के लिए मैकेनिक बुला लिए गए हैं। इस बिजली सब स्टेशन से मानपुर, खेड़ा और सिरोली के फीडर चलते हैं। सुबह को बिजली सप्लाई चल रही थी।
आठ बजे के बाद अचानक इनकमिंग मशीन में आग लग गई। अभी बिजली कर्मी संभल पाते कि इससे पहले तेज धमाका हो गया। बिजली कर्मियों ने फैल रही आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। एसएसओ ने इनकमिंग मशीन के जलने की जानकारी जेई को दी। इस पर जेई यहां पहुंचे। जांच पड़ताल की। सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए मैकेनिक बुला लिए गए हैं जो इनकमिंग मशीन को ठीक करने में जुट गए हैं। जेई ने बताया कि पंाच एमबीए ट्रांसफॉर्मर से जो इनकमिंग मशीन जुड़ी हुई थी वह सुबह के समय जल गई है। आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। बिजली कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कराया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति सही हो जाएगी। उन्होंने बताया कि फाल्ट को लेकर जानकारी की जा रही है कि आखिर इतना बड़ा फाल्ट कैसे हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।