Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादEstablishment of 10-Bed Child Care Home in Farrukhabad Under Government Orders

10 बेड का बनेगा शिशुगृह, पांच साल तक बच्चों की होगी देखभाल

फर्रुखाबाद में शासन के आदेश पर 10 बेड का शिशु गृह स्थापित किया जा रहा है। डीपीओ और सीएमओ ने जिला अस्पताल लोहिया में स्थान का निरीक्षण किया। यहां लावारिस और खोए हुए बच्चों की देखभाल की जाएगी। बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 18 Sep 2024 06:22 PM
share Share

फर्रुखााद। शासन के आदेश पर जनपद में दस बेड के शिशु गृह की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। इसी को लेकर डीपीओ ने सीएमओ के साथ जिला अस्पताल लोहिया पहुंच जगह चिन्हित की। आइसोलेशन वार्ड में स्थान को देखा गया है। शिशु गृह में बच्चों की देखभाल को आउटसोर्सिंग के माध्यम से आया और अन्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी। जिला अस्पताल लोहिया में बुधवार को डीपीओ अनिल चंद्र और सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार पहुंचे। सीएमएस महिला डॉ कैलाश दुल्हानी और सीएमएस पुरुष डॉ अशोक प्रियदर्शी के साथ अस्पताल में शिशु गृह के लिए स्थान देखे। द्वितीय तल पर एनआरसी के पास वार्डो को भी देखा। जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर पीकू वार्ड के पीछे बने आइसोलेशन वार्ड को चिन्हित किया गया। वहां पर शौचालय और स्नान घर का काम पूर्व कराने को कहा गया। अधिकारी काफी देर तक चर्चा करते रहे। डीपीओ अनिल चंद्र ने बताया की शासन के आदेश पर अब हर जनपद में विशेष दत्तक ग्रहण इकाई बनाई जा रही है। अभी तक जो लावारिस, खोए हुए, छोड़े हुए बच्चे मिलते थे उन्हें लखनऊ भेजा जाता था। लेकिन अब 0 से 5 साल तक के लावारिस,खोए हुए, छोड़े हुए बच्चे मिलने पर उन्हें जिले में ही रखा जाएगा। पांच साल के ऊपर होने के बाद बच्चों को लखनऊ और आगरा भेजा जाएगा। इसलिए 10 बेड का शिशु गृह जनपद में बनाया जाना है। इसके लिए जिला अस्पताल लोहिया में वार्डों को चिन्हित किया गया है। शिशु ग्रह को संचालित करने के लिए ऑब्जर्वेशन होम के इंचार्ज को उसका प्रभारी बनाया जाएगा। बच्चों की देखभाल के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से छह वार्ड आया की भर्ती होगी। तीन शिफ्ट में दो - दो आया आठ घंटे की ड्यूटी करेगी। बच्चों की देखभाल के लिए एक चाइल्ड काउंसलर के तौर पर नर्स को भर्ती किया जाएगा। एक चौकीदार भी रखा जाएगा। इसके साथ ही एक पीडियाट्रिशियन चिकित्सक को आंशिक कालीन के तौर पर निफ्ट किया जाएगा। शासन के आदेश पर जिले में शिशु ग्रह को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें