छात्रों ने विशेषज्ञो से जाना जिज्ञासाओं का समाधान
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में इग्नू के एम कॉम पाठयक्रम में उद्यमिता की संभावनाओं पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और एम कॉम के महत्व को बताया। इसमें उद्योगों के लिए उपयुक्त मानव...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। इग्नू एम कॉम पाठयक्रम में उद्यमिता की अपार संभावनायें हैं। छात्रों ने विशेषज्ञों से गूगल मीट के दौरान अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ से वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, उपनिदेशक डॉ.रीना कुमारी और दिल्ली से प्रोफेसर अनुप्रिया पांडेय ने आनलाइन अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि वाणिज्य शिक्षा की सभी विषयों की मांग पूर्ति करने वाला एम काम एक महत्वपूर्ण पाठयक्रम है। इससे उद्योग व्यापार सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों को उपयुक्त मानव संसाधन प्रदान करता है। मुख्य वक्ता ने अपने व्याख्यान में कहा कि यह पाठयक्रम चार सेमेस्टर का है। चतुर्थ सेमेस्टर मे प्रोजेक्ट हैं। प्रोजेक्ट से जुड़ी सावधानी और दिशा निर्देशों को रेखांकित किया। पीपीटी की मदद से उन्होंने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। समन्वयक डॉ.विवेक सिंह, नवनीत मिश्रा ने छात्रों के विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। प्रश्नोत्तर सेशन में विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गयी। डीएन कालेज फतेहगढ़ अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि एम काम के प्रत्येक विद्यार्थी को प्रोजेक्ट कार्य करने के लिए एप्रूव्ड शोध निदेशक से विचार विमर्श करना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।