शराब की दुकानों के शटर खुलते ही टूट पड़े शौकीन

फर्रुखाबाद। संवाददाता कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को जब शराब की दुकानें खुलीं तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 11 May 2021 10:32 PM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को जब शराब की दुकानें खुलीं तो शौकीनों को ऐसा लगा कि मानो कोई अमृत मिलने जा रहा हो। दुकानों पर भीड़ टूट पड़ी और बेचैनी इस बात की थी कि सबसे पहले शराब का पउआ मिल जाए। कतार में लगे कई लोग तो पांच से दस पउआ तक दुकान से लेकर गए। कोरोना कफ्र्यू के बीच मंगलवार को शराब की दुकानें खोली गईं। दुकानों क ो सुरक्षात्मक उपाय के साथ खोले जाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी दुकानदारों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई और बगैर ही सुरक्षात्मक उपाय के शराब कारोबार शुरू कर दिया।

कई दुकानों पर तो गोले भी नहीं खींचे गए। कादरीगेट के शराब ठेके पर तो जबरदस्त धक्का मुक्की हुई। यहां पर लोग एक-एक क्वाटॅर लेने के लिए तपिश भरी गर्मी में लाइन लगाए खड़े थे। आवास विकास, मसेनी टीला के ठेके पर भी शराब लेने के लिए लोग इस कदर उमड़े कि यहां पर कोविड प्रोटोकाल की भी धज्जियां उड़ गईं। एक दूसरे से धक्का मुक्की करते हुए लोगों ने खराब खरीदी। यहां पर कुछ लोग तो झोला लेकर शराब के क्वार्टर लेने पहुंचे थे। उन्हें यह लग रहा था कि कहीं दोबारा से शराब बंदी का कोई आदेश न हो जाए। लालगेट, फतेहगढ़ के कई शराब ठेकों पर भी कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़कर रह गईं। शौकीन पिछले कई दिनों से शराब ठेका खुलने का इंतजार कर रहे थे। फतेहगढ़ के कई शराब ठेकों पर भी हालात बेहद खराब दिखे। दो गज की दूरी का कोई मतलब नहंी था। लोग लाइन में लगे हुए थे और तपिश भरी गर्मी के बाद भी उनमें किसी प्रकार की कोई बेचैनी नहंी दिखाई दे रही थी। बीबीगंज, पांचालघाट रोड, साहबगंज, नाला मछरट्टा आदि क्षेत्र में भी शराब ठेकों पर खासी भीड़ जमा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें