प्रभु श्री राम और भरत का मिलन देख छलके आंसू
फर्रुखाबाद में रामलीला परिषद ने भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित किया। प्रभु श्रीराम 14 वर्षों के वनवास के बाद माता सीता और लक्ष्मण के साथ लौटे। भरत नंगे पांव दौड़कर अपने भाई से मिले और गले लगने पर सभी की...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्रभु श्रीराम को आता देख भरत अपने भाई से मिलने के लिए नंगे पांव ही दौड़ पड़े । प्रभु श्रीराम ने भरत को जब गले लगाया तो लोगों की आंखे छलक आयीं। यह नजारा देख सभी ने प्रभु श्रीराम-भरत पर पुष्प वर्षा की। चहुंओर प्रभु श्रीराम की जैजैकार होने लगी। रामलीला परिषद फतेहगढ़ की ओर से सोमवार को फतेहगढ़ सेन्ट्रल बैंक तिराहा पर भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 14 वर्ष के वनवास के बाद रावण का अंत कर प्रभु श्रीराम माता सीता के साथ अयोध्या वापस आ रहे थे। उनके आने का समाचार जैसे ही हनुमान ने जाकर भरत को सुनाया तो भरत नंगे पैर ही अपने भाई प्रभु श्रीराम से मिलने के लिए दौड़़ पड़़े। एक तरफ से प्रभु श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ रथ पर सवार होकर आ रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ से भरत नंगे पैर प्रभु श्रीराम की एक झलक देखने के लिए दौड़़े चले जा रहे थे। जैसे ही भरत ने प्रभु श्रीराम को देखा तो उनके चरणों में गिर गए। प्रभु श्रीराम ने भरत को उठाकर गले से लगाया। यह दृष्य देखकर सभी की आंखों में आंसू छलक उठे। मुख्य मार्गो पर भी पुष्प बिछाए गए। सजाए गए मंच पर प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण , हनुमानजी, भरत, शत्रुध्न स्वरूप शोभायमान थे। एक के बाद एक भक्त ने मंच पर आकर उनकी आरती उतारी। आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। देर रात तक चले भरत-मिलाप कार्यक्रम का सभी ने आनंद लिया। कमेटी के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, चमन टंडन, अतुल मिश्रा, संजू रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।