Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsElectricity Theft Incident Leads to Violent Clash in Sivara Khas Village
चेकिंग में विवाद पर लाइमैन ने भी दी तहरीर
Farrukhabad-kannauj News - गाँव सिवारा खास निवासी संविदा लाइनमैन सौरभ ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार दोपहर वह बादाम नगाँव सिवारा खास निवासी संविदा लाइनमैन सौरभ ने
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 12 Jan 2025 11:34 PM
कंपिल। बीते दिवस बिजली चेकिंग के दौरान टीम से विवाद करने के मामले में थाना क्षेत्र के गाँव सिवारा खास निवासी संविदा लाइनमैन सौरभ ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार दोपहर वह बादाम नगला मे बिजली निगम के जेई के साथ चेकिंग अभियान मे गया था। जहां गांव के ही ग्रामीण के यहां बिजली चोरी पकड़े जाने पर आरोपित ने करीब आधा दर्जन लोगो के साथ मिलकर जातिसूचक गालियों के साथ लाठी, डंडो से मारपीट की। उसका कहना है कि घटना का वीडियो बनाया गया है जो पुलिस को सौप दिया। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया मामले की जानकारी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।