बिजली चेकिंग के दौरान टीम के साथ विवाद में केस दर्ज
Farrukhabad-kannauj News - में आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। बिजली निगम के उच्चाधिकारियों निर्देश पर शनिवार को अवर अभिमें आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया
कंपिल, संवाददाता। बिजली चेकिंग के दौरान टीम के साथ विवाद मामले में जेई की तहरीर पर फतेहगढ़ स्थित थाना एपीटी में आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। बिजली निगम के उच्चाधिकारियों निर्देश पर शनिवार को अवर अभियन्ता रावेंद्र प्रताप सिंह, टीजीटू सुधीर कुमार, संविदा कर्मी लाइनमैन सौरभ, 33 केवी उपकेंद्र सिवारा से संबंधित विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जहां क्षेत्र के गांव बादामनगला निवासी बिजली उपभोक्ता राकेश के यहां चेकिंग की गई। जहां टीम को बिजली संयोजन के डायरेक्ट एलटी लाइन से केविल जोड़कर खेत में तीन हार्स पावर की मोटर में अवैध तरीके से बिजली चोरी पाई गई। इस पर टीम ने अवैध कटिया को हटाया। जेई का कहना है विपरीत हालात होने के कारण अवैध सामग्री को जब्त नहीं किया जा सका। लेकिन मौके पर वीडियोग्राफी की गई। इस संबंध में जेई ने बताया उन्होंने फतेहगढ स्थित थाना एपीटी में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।