Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsElderly Cyclist Killed by Speeding Vehicle in Shamsabad Accident

साइकिल से घर जा रहे वृद्ध को वाहन ने कुचला मौत

Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद । रामलीला मैदान के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 6 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
साइकिल से घर जा रहे वृद्ध को वाहन ने कुचला मौत

शमसाबाद । रामलीला मैदान के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल डाला । टक्कर इतनी जबरदस्ती की वाहन का पहिया वृद्ध के सिर के ऊपर से निकल गया । इससे चेहरा पहचानने की स्थिति में नहीं था । दो घंटे की कवायद के बाद वृद्ध के शव की पहचान हो चुकी । वह मेहंदी लगाने का काम करता था । शमसाबाद और नौगमा मार्ग के बीच में शाम 4:30 बजे के बाद एक वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल डाला । इससे वृद्ध की मौत हो गयी । घटना को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर दौड़े ।

जानकारी थाना पुलिस को दी गई । इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर शव की पहचान करने का प्रयास किया । जब पहचान नहीं हो सकी तो ऐसे में वृद्ध के शव को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया । पुलिस की टीम ने इधर-उधर लोगों को एक्सीडेंट की सूचना दी । शाम 7 बजे के बाद उलियापुर गांव निवासी प्रभु दयाल अस्पताल पहुंचे पुलिस को जानकारी दी िक सड़क हादसे में जान गवांने वाले वृद्ध का नाम राजकुमार उर्फ लालू है। वह मेहंदी लगाने का काम करते थे । सुबह को 11 बजे के घर से निकल आते थे और शाम को वापस लौटते थे । उन्होंने बताया कि इस घटना की वृद्ध की पत्नी और बेटी को जानकारी दे दी गई है । वह अपने घर के िजम्मेदार थे । अब पुलिस घटना करने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है । आसपास के लोग भी नहीं जान सके की घटना कि वाहन से हुई है । पुलिस ने वृद्ध के शव कब्जे में ले लिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें