एक हजार तक में बेचा जा रहा गरबा टिकट, अनुमति नहीं मिली
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के दुर्गा नारायन डिग्री कालेज में गरबा महोत्सव को अनुमति नहीं मिली है। प्राचार्य डॉ. मनोज गर्ग ने पत्र लिखकर नगर मजिस्ट्रेट को सूचित किया कि आयोजक द्वारा टिकट बेचे जा रहे थे, जो कॉलेज के...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ के दुर्गा नारायन डिग्री कालेज में होने वाले गरबा महोत्सव पर आखिरकार ब्रेक लग गया है। दुर्गा नारायन डिग्री कालेज के प्राचार्य ने आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी है। जबकि गरबा महोत्सव समिति की ओर से डीएन कालेज में महोत्सव का स्थान तय कर कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है। बुधवार को दुर्गा नारायन डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ.मनोज गर्ग ने नगर मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर अवगत कराया कि 8 अप्रैल को आयोजक संजीव कुमार बाथम की ओर से उनके कालेज में गरबा महोत्सव निशुल्क संपन्न कराये जाने को अनुमति प्राप्त की गयी थी। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि कासर्यक्रम के लिए 150, 250 और 1000 नगद रुपया लेकर टिकट बेचा जा रहा है। जो कि पहले महाविद्यालय को नही बताया गया था। विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार महाविद्यालय में किसी भी व्यवसायिक गतिविधि को नहीं कराया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।