बीमारी को न छिपाएं, स्वच्छता को बनाए रखें

फर्रुखाबाद। संवाददाता कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है उसको रोकने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 15 May 2021 10:21 PM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता

कोरोना संक्रमण जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है उसको रोकने के लिए ग्रामीण इलाके में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गंगापार में दर्जन भर से अधिक गांव में शनिवार को मेडिकल किट का वितरण किया गया। ग्रामीणों से कहा गया कि वह बीमारी को न छिपाएं। यदि कोई बीमार हो तो तुरंत जानकारी दें जिससे कि उसका समय रहते बेहतर ढंग से इलाज कराया जा सके।

तहसीलदार संतोष कुशवाहा की देख रेख में नगलाहूसा गांव में 28, आसमपुर में 7 लोगों को किटेें दी गईं। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल धीरेंद्र सिंह भी साथ में रहे। खंड विकास अधिकारी ने निविया में 12 लोगों को मेडिकल किटें दीं। उन्होंने शेराखार गौटिया गांव में निगरानी समिति के साथ बैठक भी की। एसडीएम ने खंडौली, सीढ़े चकरपुर क्षेत्र में किटों का वितरण किया। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की पूरी निगरानी की जा रही है। जो समितियां हैं उनको भी सक्रिय कर दिया गया है और बराबर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से स्वच्छता के लिए भी कहा गया है जिससे कि किसी तरह की उन्हें दिक्कत न हो सके। स्वास्थ्य टीम भी क्षेत्र में अलर्ट है। जहां से भी खबर मिल रही है तुरंत स्वास्थ्य टीम पहुंच रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें