भारोत्तोलन प्रतियोगिता में अमन और बबली ने बाजी मारी
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में आयोजित जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अमन ने अंडर 19 बालक वर्ग में और बबली ने अंडर 17 बालिका वर्ग में जीत हासिल की। प्रतियोगिता में सात...
फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बालिका और बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में अमन और बबली ने बाजी मारी। रविवार को कायमगंज के एसएनएम इंटर कालेज में भारोत्तोलन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सात विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अंडर 17 बालक, अंडर 17 बालिका, अंडर 19 बालक व अंडर 19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। राजकीय इंटर कालेज भटासा के प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए अव्वल रहने की होड़ रही। अंडर 19 बालक वर्ग में 81 किग्रा.में अमन ने बाजी मारी। अंडर 17 बालिका वर्ग 49 किग्रा में बबली अव्वल रही। प्रज्ञा, कार्तिक, अरबाज, वीरेंद्र आदि भी विजेता रहे। निर्णायक मंडल में सत्यपाल सिंह, सर्वेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह चौहान, गौरव दुबे, रितु मिश्रा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।