निर्माणाधीन गौशाला की गुणवत्ता खराब, जांच को कमेटी
फी खराब मिली। पिलर की ढलाई ठीक नही पायी गयी। इसको देखते हुये जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने यहां की व्यवस्थाओ को देखकर नाराजगी जाहिर की। डीएम न
मोहम्मदाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी डा.वीके सिंह ने मंगलवार को अचरौड़ा की निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण किया। इसमें उन्हें गुणवत्ता काफी खराब मिली। पिलर की ढलाई ठीक नहीं पाई गई। इसको देखते हुये जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर की। डीएम ने मानक के अनुरूप कार्य न पाये जाने पर इसे रुकवाने और इसकी उच्च स्तरीय जांच कमेटी से कराये जाने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन गोशाला को देखने के लिए डीएम के पहुंचने से अधीनस्थों में हड़कंप मच गया। दो शेड का काम अधूरा था व दो शेड का काम शुरू ही नहीं हुआ था। कार्यदाई संस्था को बीते माह तक कार्य समाप्त करना था लेकिन 25 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ। डीपीसी की क्वालिटी खराब पाई गई। चिनाई भी सही तरीके से नंही मिली। ईंट दोयम दर्जे की पाई गई। निरीक्षण के दौरान डीएम के सामने कार्यदायी संस्था का कोई भी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ। वर्कमैन शिप, कार्य की क्वालिटी मानक के अनुरूप न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कार्य रुकवाने व कार्य की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा के अलावा प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।