डिप्टी सीएमओ और एसीएमओ को क्षेत्र आवंटित
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने डिप्टी सीएमओ और एसीएमओ को क्षेत्र आवंटित

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने डिप्टी सीएमओ और एसीएमओ को क्षेत्र आवंटित कर दिये हैं। एसीएमओ डॉ.दलवीर सिंह को सीएचसी कमालगंज और बरौन, डॉ.रंजन गौतम को सीएचसी नवाबगंज और कायमगंज, डॉ.सर्वेश कुमार यादव को सीएचसी राजेपुर और शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी है। डिप्टी सीएमओ आरसी माथुर को सीएचसी मोहम्मदाबाद, डॉ.दीपक कटारिया को सीएचसी शमसाबाद क्षेत्र आवंटित किया गया है।आदेश दिये गये हैं कि आवंटित क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह मे कम से कम दो दिन स मीक्षा कर स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिचित करें। समीक्षा के बाद वस्तुस्थिति से उन्हें भी अवगत करायें। डीएम ने आदेश दिये हैं कि अस्पतालों की साफ सफाई, आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, बायोमेडिकल बेस्ड, संक्रामक रोग नियंत्रण आदि पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।