शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्योहार, अराजकता फैलाने वालों की दें जानकारी
कमालगंज में त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। डीएम और एसपी ने पैदल मार्च किया और लोगों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की। खुले में खाद्य सामग्री की बिक्री पर नाराजगी जताते...
कमालगंज, कायमगंज संवाददाता। त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। सोमवार को डीएम डॉ. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे रोड तक पैदल मार्च किया। अफसरों के काफिले के पहुंचते ही यहां हड़कंप मच गया। अफसरों ने पैदल मार्च करते हुए लोगों को आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने को कहा। साथ ही कहा कि यदि कहीं पर कोई अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो इसके बारे में पुलिस को सूचित करें।ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा। फुटपाथ पर ठेली लगाकर खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालों को साफ सफाईऔर अच्छी क्वालिटी रखने के निर्देश दिये।एक मोमोज की ठेली पर डीएम की निगाह पड़ी जहां पर मोमोज खुले में बिक्री हो रहे थे। इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी और कहा कि खाद्य सामग्री खुले में न रखें।खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि नियमित रूप से अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करें। उधर कायमगंज नगर में क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च ट्रांसपोर्ट चौराहे से शिवाजी की मूर्ती, पृथ्वी दरबाजा, मेन चोराहा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, काजम खां, तहसील रोड़, पुल गालिब, पटवन गली, भूसा मण्डी, गल्ला मण्डी, जटवारा, टीपी चौराहा होते हुए स्टेशन रोड़ पर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस ने लोगों के शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी रामअवतार, इंस्पेक्टर क्राइम राजेश सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह, मण्डी चौकी प्रभारी के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।