55 शिकायतों में से मात्र 6 का ही निस्तारण
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों को समाधान नहीं मिल रहा...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों को समाधान नहीं मिल रहा है। मंगलवार को सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 55 शिकायती प्रार्थना पत्र पहुंचे जिसमें 6 का मौके पर निस्तारण किया जा सका।
संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध कब्जों को लेकर आई। जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें सरकारी जमीन व चकरोड पर कब्जे को लेकर पहुंचीं। राजा का रामपुर में की पुष्पा देवी ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की , बागरुस्तम की महरुनिशा ने भवन पर कब्जे की शिकायत, अलीगंज के प्रिंस ने प्लॉट पर कब्जे की शिकायत, गौसपुर के अंकित, मसेनी के सर्वेश ने चकरोड पर कब्जे की शिकायत की है। इसके अलावा चिलपुरा के अरुण ने एक बाइक एजेंसी की शिकायत की कहा कि बाइक का रजिस्ट्रेशन करके नहीं दे रहे हैं। नूरपुर के जगवीर सिंह कुशवाह ने पचपुखरा से एक बूथ हटाकर एक बूथ नूरपुर में करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। सदर तहसील में एसडीएम सदर अनिल कुमार और तहसीलदार राजू कुमार ने समस्याओं को सुना। कुल 55 शिकायती प्रार्थना पत्रों मात्र 6 का मौके पर निस्तारण किया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।