अनुशासनहीनता पड़ी महंगी, पंचायत सचिव निलंबित
फर्रुखाबाद। संवाददाता विकास भवन में लंबे समय से संबद्ध चल रहीं ग्राम पंचायत अधिकारी...
फर्रुखाबाद। संवाददाता
विकास भवन में लंबे समय से संबद्ध चल रहीं ग्राम पंचायत अधिकारी आकांक्षा सक्सेना को अनुशासनहीनता महंगी पड़ गयी। डीपीआरओ शिवशंकर सिंह ने महिला ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही निलंबन की अवधि में कमालगंज के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी आकांक्षा सक्सेना को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया था। डीपीआरओ ने संबद्धीकरण आदेश को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर आकांक्षा की तैनाती कमालगंज में कर दी थी। आदेश दिए गए थे कि अपनी योगदान आख्या खंड विकास अधिकारी कमालगंज के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। कमालगंज में ही ग्राम पंचायत का आवंटन पृूथक रूप से किया जाएगा। कार्यालय के पत्रवाहक हेमंत कुमार गंगवार ने डीपीआरओ को अवगत कराया कि कार्यालय आदेश लेकर जब आकांक्षा सक्सेना को प्राप्त कराने गए तो उन्होंने आदेश प्राप्त नहंी किया। डीपीआरओ ने निलंबन आदेश में कहा कि संबद्धता आदेश खत्म किए जाने की प्रति लिए जाने से मना करना सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ है। उच्चाधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन और अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया गया। निलंबर अवधि में कमालगंज में आकांक्षा को संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी राजेपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी नियमानुसार आरोप पत्र तैयार कर साक्ष्य सहित 15 दिन के अंदर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। डीपीआरओ ने यह भी आदेश दिया है कि निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कमालगंज कार्यालय में अपनी उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज कराएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।