Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादDevastating Floods Hit Farrukhabad as Ganges and Ramganga Rivers Rise

गंगा नदी का जलस्तर और बढ़ा, रामगंगा हुई कम

को गंगानदी के जलस्तर में शाम को पांच सेंटीमीटर की और बढ़ोत्तरी हो गयी है। इसके साथ ही रामगंगा नदी के जलस्तर में कमीं जरूर आयी है मगर रामगंगा नदी खतरे क

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 21 Sep 2024 01:15 AM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। गंगा और रामगंगा नदियों के विकराल रूप धारण करने से नदी किनारे गांवों में जमकर कहर बरप रहा है। तटीय इलाकों में हालात बेहद खराब हो रहे हैं। शुक्रवार को गंगानदी के जलस्तर में शाम को पांच सेंटीमीटर की और बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके साथ ही रामगंगा नदी के जलस्तर में कमीं जरूर आयी है मगर रामगंगा नदी खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर बह रही हैं। कई दशकों बाद दोनों नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी हुयी है। सबसे अधिक तबाही गंगापार में दोनों नदियों के विकराल रूप लेने से हो रही है। शाम को गंगा नदी का जलस्तर 12 घंटे में पांच सेंटीमीटर और बढृ गया। इस नदी का जलस्तर अब 137.25 मीटर पर पहुंच गया है जो कि खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है। रामगंगा नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर में गिरावट आयी है। फिर भी इस नदी का जलस्तर अभी भी 137.25 मीटर पर ठहरकर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है। गंगानदी में नरौरा, हरिद्वार और बिजनौर बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है। जबकि रामगंगा नदी में हरेली, खो, रामनगर बैराज से जो पानी छोड़ा गया है उसकी भी मात्रा अभी ज्यादा कम नहीं हुयी है। नदियों में छोड़ा गया पानी 12 से 14 घंटे में यहां आ सकता है। गंगानदी और रामगंगा नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी से चारो तरफ कोहराम मचा है। गंगापार में तो हालात बेहद खराब हो रहे हैं। गंगापार के पश्चिमी क्षेत्र की कटरी क्षेत्र में चारो तरफ पानी ही पानी है। सड़कें जलमग्न हैं। तहसील और जिला मुख्यालय से कटरी क्षेत्र के गांवों का संपर्क टूट गया है। रामगंगा नदी के निकटवर्ती गांव में भी हालात खराब हैं। कटान तेजी से चलने से दर्जनों गांवों के लोगों की चिंता इस कदर बढ रही है कि लोग रात भर जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं। शमसाबाद की तराई, कंपिल की कटरी और सदर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बाढ़ से हालात खराब हो रहे हैं। कई गांवों में बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद हो रही है। नाव के लिए लगातार प्रभावित क्षेत्रों में डिमांड की जा रही है। इस बीच प्रभारी मंत्री के आगमन को देखते हुये प्रशासन भी प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी में जुटा दिखायी पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें