बेटी के दोस्त ने किया था बाप का कत्ल
Farrukhabad-kannauj News - पुनपालपुर गांव में शनिवार की शाम सफाई कर्मी हीरालाल राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि उसकी पत्नी किरन गोली लगने से गंभीर घायल हुई थी। जिसका इलाज कराया जा रहा है। सफाई कर्मी की हत्या बेटी के...
पुनपालपुर गांव में शनिवार की शाम सफाई कर्मी हीरालाल राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि उसकी पत्नी किरन गोली लगने से गंभीर घायल हुई थी। जिसका इलाज कराया जा रहा है। सफाई कर्मी की हत्या बेटी के दोस्त ने की थी। इसको लेकर दो युवकों के खिलाफ मेरापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर दबिशें मार रही है।
सफाई कर्मी के भाई हरगोविंद ने गांव के ही अर्जुन और सुरजीत के खिलाफ भाई की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि शनिवार की शाम वह अपने आलू के खेत पर काम कर रहा था तभी गांव के अर्जुन और सुरजीत खेत पर पहुंचे और भाई हीरालाल और भाभी किरन से झगड़ा करने लगे। भाभी जब भाई को बचाने दौड़ी तो इन दोनों ने भाई हीरालाल की गोली मारकर हत्या कर दी और भाभी किरन को गोली मारकर घायल कर दिया। रिपोर्ट में उसने कहा है कि भाई और भाभी, भतीजी की अर्जुन से दोस्ती को लेकर परेशान थे। अर्जुन कई बार जान से मारने की धमकी भाई को दे चुका था। इसी के चलते अर्जुन ने अपने साथी सुरजीत के साथ मिलकर भाई हीरालाल की हत्या कर दी। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।