दलित महिला के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। कंपिल में एक दलित महिला के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़

फर्रुखाबाद, संवाददाता। कंपिल में एक दलित महिला के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराये जाने की मांग की है। विहिप नेताओं ने कहा कि अबेडकर नगर कस्बा कंपिल मे एक महिला को मारपीटकर घायल कर दिया गया था। थाने में दलित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण भी नही करवाया है। पुलिस ने साधारण मारपीट की घटना दर्ज की है। विहिप नेताओं ने कहा कि वादिनी पर अब मुकदमा में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। समझौता न करने पर जान माल की धमकी दी जा रही है। गरीब परिवार डरा सहमा हैऔर पलायन करने को मजबूर है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो विहिप कार्यकर्ता दलित पीड़ित परिवार के साथ 14 अप्रैल के सुबह आमरण अनशन शुरू कर देंगे। इस दौरान विहिप नेता दिनेश मिश्रा, सुदीप कुमार, हेमलता मिश्रा, पारस अनमोल, नूतन चतुर्वेदी, शिवजी शर्मा, अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।