सड़क किनारे छह दिन पड़ा रहा घायल, सातवें दिन पहुंचा अस्पताल
कमालगंज में एक साइकिल सवार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह 6 दिन तक सड़क पर बेहोश पड़ा रहा। उसे एक युवक ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। घायल का इलाज कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया...
कमालगंज। अपनी बहन के घर जा रहे साइकिल सवार को एक बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल अधेड़ सड़क किनारे छह दिन पड़ा रहा । सोमवार को एक युवक ने उसे एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया। कायमगंज के मोहल्ला चिलाका निवासी संजय 24 सितंबर को कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज अपनी बहन के घर जा रहा था। रास्ते में शेखपुर गुमटी के पास साइकिल सवार अधेड़ को अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद अधेड़ 6 दिनों तक बेहोश पड़ा रहा। सोमवार को शेखपुर गुमटी 138बी के पास दुकान किए हसनैन खान से घायल ने एंबुलेंस के लिए बोला तो एंबुलेंस कर्मी संतोष कुमार ने 112 पर फोन करने को कहा। जिस पर 112 पुलिस ने घायल को कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर मान सिंह वर्मा ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।