Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCyclist Dies After Collision with Dump Truck in Nawabganj

टक्कर से ग्रामीण की मौत

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज के नगला डिलारा निवासी 50 वर्षीय सेवाराम राजपूत की डंफर से टक्कर लगने से मौत हो गई। वह साइकिल से बाजार जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पहले सीएचसी नवाबगंज और फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 3 April 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
टक्कर से  ग्रामीण की मौत

नवाबगंज संवाददाता। डंफर की टक्कर से साइकिल ग्रामीण की मौत हो गयी । थाना नवाबगंज के गांव नगला डिलारा निवासी 50 वर्षीय सेवाराम राजपूत बुधवार दोपहर साइकिल से नवाबगंज बाजार करने आये थे। सेवाराम लगभग साढ़े बारह बजे बाजार करके वापस साइकिल से घर जा रहे थे। नवाबगंज चौराहे पर मंझना की तरफ से आ रहे डंफर के चालक ने सेवाराम की साइकिल मे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सेवाराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गई। लोगो ने घायल को निजी वाहन से सीएचसी नवाबगंज भर्ती कराया। सीएचसी पर मौजूद डॉ. गौरव राजपूत ने घायल की हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के िलये रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में घायल सेवाराम की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सैफई रेफर कर दिया। परिजन घायल सेवाराम को एम्बुलेंस से सैफई ले जा रहे थे। तभी रास्ते मे मोहम्मदाबाद के पास घायल सेवाराम की मौत हो गई। शाम को शव घर आते ही परिजन चीत्कार करने लगे। वह अपने छोटे भाई छोटे सिंह राजपूत के पास रहते थे। मृतक सेवाराम अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ उपनिरीक्षक गिरीश कुमार ने परिजनों से जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें