Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादCrackdown on Quack Doctors in Kamalganj Clinics Shut Down Amidst Raids

छापेमारी से दुकानें बंद करके भागे झोलाछाप

कमालगंज। गली गली में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें खुली है। कोई मेडिकल पर ही

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 19 Oct 2024 06:02 PM
share Share

कमालगंज। गली गली में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें खुली है। कोई मेडिकल पर ही बोतल लगाने लगता है तो कोई दुकान पर ऐसे में जब छापेमारी हुई तो दुकानों का शटर बंद कर ये लोग फरार हो गए। एसीएमओ के द्वारा लगभग आधा दर्जन क्लीनिकों पर छापेमारी की गई। एक क्लीनिक पर कुछ एक्सपायर दवाइयां भी मिली। शनिवार दोपहर एसीएमओ रंजन गौतम की गाड़ी जैसे ही कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट पहुंची तो कस्बे सहित आसपास के गांवों के क्लीनिकों के शटर गिरने लगे। कुछ डॉक्टर तो क्लीनिक छोड़कर ही भाग गए। थाने के निकट स्थित एक क्लीनिक पर एक मासूम के बोतल लगी थी एसीएमओ को आता देख डॉक्टर भाग गया जांच पड़ताल में वहां कुछ एक्सपायर दवाइयां भी हाथ लगी। बच्ची के भर्ती होने के कारण क्लीनिक को सीज नहीं किया जा सका। एक गली में स्थित एक दुकान पर कुछ अंग्रेजी दवाइयां मिलने पर वहां ताला डाल दिया गया तो टीम को आता देख मेडिकल स्टोर सहित बाकी सभी क्लीनिक भी बंद करके लोग फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें