छापेमारी से दुकानें बंद करके भागे झोलाछाप
कमालगंज। गली गली में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें खुली है। कोई मेडिकल पर ही
कमालगंज। गली गली में झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें खुली है। कोई मेडिकल पर ही बोतल लगाने लगता है तो कोई दुकान पर ऐसे में जब छापेमारी हुई तो दुकानों का शटर बंद कर ये लोग फरार हो गए। एसीएमओ के द्वारा लगभग आधा दर्जन क्लीनिकों पर छापेमारी की गई। एक क्लीनिक पर कुछ एक्सपायर दवाइयां भी मिली। शनिवार दोपहर एसीएमओ रंजन गौतम की गाड़ी जैसे ही कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट पहुंची तो कस्बे सहित आसपास के गांवों के क्लीनिकों के शटर गिरने लगे। कुछ डॉक्टर तो क्लीनिक छोड़कर ही भाग गए। थाने के निकट स्थित एक क्लीनिक पर एक मासूम के बोतल लगी थी एसीएमओ को आता देख डॉक्टर भाग गया जांच पड़ताल में वहां कुछ एक्सपायर दवाइयां भी हाथ लगी। बच्ची के भर्ती होने के कारण क्लीनिक को सीज नहीं किया जा सका। एक गली में स्थित एक दुकान पर कुछ अंग्रेजी दवाइयां मिलने पर वहां ताला डाल दिया गया तो टीम को आता देख मेडिकल स्टोर सहित बाकी सभी क्लीनिक भी बंद करके लोग फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।