शहर के बाद गांव में कोरोना ने पांव पसारे, 3 संक्रमित
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद कायमगंज शहर के बाद कोरोना का प्रसार अब गांव में पहुंच...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
कायमगंज शहर के बाद कोरोना का प्रसार अब गांव में पहुंच गया है। यहां अजीजपुर, मदारपुर व कंपिल में कोरोना संक्रमित पाए गए है। जानकारी पर रैपिड रिस्पांस टीम ने पहुंच कर सैंपल लिए है। एक के बाद एक कोरोना के मामले तेजी बढ रहे है। लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे है। अभी तक कायमगंज नगर में कोरोना के संक्रमित मरीज निकले थे लेकिन अब कोरोना का प्रकोप गांव तक पहुंच गया है। गांव में लोग साबधानी नहीं बरत रहे है। मदारपुर की एक छात्रा फर्रुखाबाद के एक मेडीकल कालेज में ओटी टेक्निशियन का कोर्स कर रही है। वहां जांच हुई तो कोरोना पाजिटिव पाई गई। रैपिड रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवारीजनों के अलावा आसपास के 19 लोगो के सैंपल लिए। मरीज को एल टू भेजा जा रहा है। वही अजीजपुर में 28 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। कंपिल निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया। यहां रैपिड रिस्पांस टीम ने पहुंच कर हाईिरस्क में आने वाले लोगो के सैंपल लिए। बीते एक पखवारा से कायमगंज नगर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के संक्रमित मरीज निकल रहे है। इससे खतरा बढता ही जा रहा है। बाजारों में लोग बैखौफ होकर बिना मास्क के निकल रहे है। दुकानदार सेनेटाइजर का प्रयोग नहीं करते देखे जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।