कोरोना ने दो की जान ली, 52 निकले नए पॉजिटिव

फर्रुखाबाद। संवाददाता जिले में कोरोना का कहर कम नहंी हो रहा है। पिछले 24 घंटे

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 16 May 2021 10:53 PM
share Share

फर्रुखाबाद। संवाददाता

जिले में कोरोना का कहर कम नहंी हो रहा है। पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की संक्रमण से जान चली गई तो वहीं 52 नए पॉजिटिव आए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते संक्रमण के बाद भी सैंपलिंग नहीं कराई जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बिगड रहे हैं। सीएमओ के मुताबिक जिले में सक्रिय केस 1158 हैं। कोरोना की दूसरी लहर में स्थिति अभी तक नहीं संभल पा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हालात अभी भी बेकाबू हैं। वहां की कई तस्वीर इस वजह से और सामने नहंी आ रही है क्योंकि टेस्टिंग का काम नहीं हो पा रहा है। जबकि गांव में दर्जनों परिवार बुखार से तप रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ मेडिकल किट से ही काम चलाया जा रहा है। लक्षणों का पता लगने के बाद भी गांवों में टेस्टिंग नहीं कराई जा रही है। जहां तक संक्रमण का सवाल है तो शमसाबाद से लेकर कमालगंज क्षेत्र में तेजी से संख्या बढ़ी है। रोशनाबाद में एक, इमली दरवाजा में दो, बेला सराय गजा में एक, राजेपुर के कटरी सथरा और कुम्हरौर में एक-एक, मोहम्मदाबाद के नगला चंदेला में एक, अवंती बाई नगर, नवादा सिरोली, मुरहास में एक-एक कमालगंज के देवरान गढ़िया में एक, संकिसा, कनकौली, माझगांव, मोहनपुर दीनारपुर में एक-एक, कंपिल, पृथ्वी दरवाजा, दत्तू नगला में एक-एक संक्रमित निकला है। वहीं शहर के नेकपुर, सिविल लाइन और बूरा वाली गली में एक-एक, बुढ़नामऊ, शिवाजी कालोनी, भाऊटोला, तलैया मोहल्ला, नौगवां कैंट, दुर्गा कालोनी, मसेनी, कसरट्टा में एक-एक, सिविल अस्पताल लिंजीगंज में एक कर्मी, भोलेपुर बिजली घर में एक कर्मी संक्रमित निकला है। हथियापुर में एक, नगला खैरबंद में दो, नेकपुर चौरासी, घेर शामू खां, टयूबबेल वाली गली, न्यू इंदिरा कालोनी, रशीदपुर में भी संक्रमित निकले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें