फूटा कोरोना बम, शिक्षक की मौत, 89 निकले संक्रमित
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना से हालात संभल नहीं पा रहे हैं। 24...
फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में कोरोना से हालात संभल नहीं पा रहे हैं। 24 घंटे के भीतर जिले में 89 और पॉजिटिव निकल आए हैं। इससे स्थिति अब बेहद खतरनाक हो रही है। संक्रमित मरीजों में अकेले एक मेडिकल कालेज के ही 24 मरीज शामिल हैं। इस तरह से जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़कर 434 पर पहुंच गया है तो वहीं परिषदीय स्कूल के एक शक्षक की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली है। गर्मी बढ़ने के साथ ही संक्रमण भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। सेहत महकमे की ओर से भी अब टेस्टिंग को लेकर भी रुचि दिखाई जाने लगी है।
यही वजह है कि टेस्टिंग के लिए लोग आगे आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब हर ओर हलचल दिख रही है। मंगलवार को लोहिया अस्पताल में 89 सैंपल लिए गए इसमें 29 पॉजिटिव आए तो वहीं कमालगंज क्षेत्र स्थित एक मेडिकल कालेज में 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें कई छात्र छात्राएं भी शामिल हैं। कमालगंज में टेस्टिंग के दौरान मोहनपुर दीनारपुर, आजाद नगर, प्रीतम नगला फतेहगढ़, शास्त्रीनगर, भोलेपुर, रानूखेड़ा और करीमगंज मेें एक एक व्यक्ति संक्रमित निकला है। वहीं सैनिक कालोनी में 65 वर्षीय महिला, आवास विकास में 43 वर्षीय महिला, श्यामनगर में 37 वर्षीय महिला, नरकसा कादरीगेट में 30 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई। कूंचा दिल्ली ख्याली में 51 वर्षीय पुरुष, नवाब न्यामत खां में 45 वर्षीय, खतरानामें 55 वर्षीय, पल्ला तालाब पश्चिम में 29 वर्षीय युवक, बिर्राबाग में 22 वर्षीय युवक, घमंडी कूंचा में 10 वर्षीय बालक और 40 वर्षीय युवक संक्रमित आया है। मठिया देवी में 4 लोग संक्रमित निकले। इसमें 18 वर्षीय युवक, 14 वर्षीय किशोरी, 11 वर्षीय बालक और 43 वर्षीय युवक शामिल है। सुतहट्टी में दो लोग, पुलिस लाइन में सात लोग, फतेहगढ़ की एक बैंक में 28 वर्षीय कर्मचारी, कादरीगेट पर 60 वर्षीय महिला संक्रमित पाए गए। वहीं नवदिया में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। नुनहाई मोहल्ले में 65वर्षीय महिला और 67 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया। एक जेल अधिकारी की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इस बीच कोरोना ने एक शिक्षक नेता की जान ले ली। ब्लाक कायमगंज क्षेत्र के एक शिक्षक नेता को कोरोना हो गया था। उनकी 12 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद परिजन कानपुर के एक अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।