कोरोना का कहर, रिकार्ड 255 पॉजिटिव

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना संक्रमण से हालात और बिगड़ गए हैं। लापरवाही...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 17 April 2021 11:21 PM
share Share

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में कोरोना संक्रमण से हालात और बिगड़ गए हैं। लापरवाही इसमें सबसे अधिक भारी पड़ रही है। 24 घंटे के भीतर 255पॉजिटिव केस पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में जहां हलचल मच गई तो वहीं लोग खौफ में आ गए हैं। संक्रमितों में एक विद्यालय की प्रधानाचार्या, स्वास्थ्य कर्मी, व्यापारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही हाट स्पाट मोहल्लों में लगातार संक्रमित निकल रहे हैं। सक्रिय केसों की तादाद बढ़कर 891 पर पहुंच गई है। जिले में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। कई नए मोहल्लों में भी संक्रमण ने दस्तक देदी है। ग्रामीण क्षेत्र भी चपेट में आ रहे हैं। कस्बाई इलाकों में सर्वाधिक कमालगंज में केस निकल रहे हैं तो वहीं शहर फर्रुखाबाद फतेहगढ़ के केस सर्वाधिक तादाद में आ रहे हैं।

लोहिया अस्पताल में शनिवार को 214 कोरोना टेस्ट हुए इसमें 57 पॉजिटिव पाए गए है। कमालगंज में सीएचसी के अलावा फील्ड में लिए गए सैंपल में 33 निकले। लिंजीगंज अस्पताल में भी 1 पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सैनिक कालोनी, फतेहगढ़, आजाद नगर कमालगंज, छेदा सिंह पट्िटया में एक-एक संक्रमित निकला है। मिर्जा नगला, शास्त्री नगर, गांधीनगर अखमेलपुर, नगला पजाबा याकूतगंज, नरायनपुर गढ़िया, ईसेपुर, नई बस्ती में भी एक एक संक्रमित आया है। रानूखेड़ा में सर्वाधिक केस आए हैं। यहां पर एक साथ 11 संक्रमित निकले हैं। समसपुर, रोशनाबाद, ललौर, अलेपुर, मोहल्ला सैदवाड़ा मेंं एक-एक, मोहल्ला दुबे में दो, रमापुर जसू में एक संक्रमित निकला है। सीएचसी शमसाबाद में एक कर्मचारी संक्रमित आया है। अंबेडकर कालोनी भोलेपुर में एक,ईमादपुर में दो, पिथनापुर में एक, संक्रमित आया तो वहीं राजेपुर के एक विद्यालय की प्रधानाचार्य संक्रमित आई है। अमृतपुर में एक, शंभू नगला नवाबगंज में एक-एक, ब्लाक नवाबगंज में एक कर्मचारी, सिरोली में तीन, वीरपुर में दो, नगला पंचम पिपरगांव, बरखेड़ा, भूड़नरिया में एक एक ,मुरान मेंं चार, मतापुर मेें एक, खुदागंज में दो, कनकौली में एक, राजेपुर सरायमेदा में एक, भागीपुर, मिलकिया में एक-एक, जौरा में तीन, छपट्टी कायमगंज में एक, मदारपुर, चिलौली में एक-एक, पृथ्वीदरवाजा में दो, अताईपुर कंपिल, बिल्सड्ी, कोट पहाडृी में एक-एक, ग्रानगंज, जंगबाज में एक, आवास विकास में तीन, लालगेट पर एक, भोलेपुर में आठ, खंडौली में एक, राजीव गांधी नगर में एक, सीएमओ आफिस में एक कर्मचारी, शांति नगर में एक, शिवाजी कालोनी में एक, मदारवाड़ी में एक, जेएनवी रोड पर एक, नुनहाई में एक, मसेनी में एक, जोगराज में एक, साहबगंज चौराहे पर एक, रकाबगंज खुर्द में एक, लालबाग बढ़पुर में तीन, हाथीखाना, सिविल लाइन, लालकोठी, मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन में एक-एक, दीनदयाल बाग में तीन, बरगदियाघाट में चार, गुजराती गली नगलादीना में एक, गंगानगर मेें एक, चांदपुर में तीन, बजरिया सालिगराम में एक, पलरिया मेें एक, सर्वोनगर में एक, मठिया देवी मंदिर के किनट तीन, इंदिरा नगर कालोनी भोलेपुर में एक, सिविल लाइन में दो, दिल्ली ख्याली कूंचा में एक, चिलपुरा में दो, सेनापति में एक, न्यू आदर्श कालोनी में एक-एक, क टरा बू अली खां में एक, नलकूप खंड में एक, बागकूंचा में एक, हाथीखाना में एक और तलैया में एक संक्रमित निकला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें