कोरोना का डर खत्म, दिल्ली के लिए फुल चल रही कालिंदी
कानपुर से फर्रुखाबाद के रास्ते दिल्ली और भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का आरक्षण इस समय फुल चल रहा है। महंगी टिकट होने के बाद भी आवाजाही तेजी के साथ शुरू हो गई है। लोग आरक्षण कराने के लिए स्टेशन...
कानपुर से फर्रुखाबाद के रास्ते दिल्ली और भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का आरक्षण इस समय फुल चल रहा है। महंगी टिकट होने के बाद भी आवाजाही तेजी के साथ शुरू हो गई है। लोग आरक्षण कराने के लिए स्टेशन पहुंच रहे हैं। जब उन्हें पता चल रहा है कि आरक्षण फुल है तो ऐसे में वह मायूस होकर लौट रहे हैं।
आरक्षण पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश पटेल का कहना है कि कालिंदी का आरक्षण अभी दो दिन तक फुल है। सामान्य आरक्षण भी फुल चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय दिल्ली के लिए पर्याप्त सवारियां निकल रही हैं। वहीं दूसरी ओर अभी जो ट्रेन का किराया है वह बस से कम है। इसके चलते लोग अधिक ट्रेन की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि ट्रेन में आरक्षण की जो व्यवस्था की गई है उसमें भी बस से कम किराया लग रहा है। सुबह को जब कालिंदी दिल्ली से वापस लौटती है तो ऐसे में यदि किसी को कानपुर के लिए सफर करना है तो सबसे पहले टिकट के लिए स्थिति समझनी होगी। यदि जनरल सीट पर आरक्षण फुल है तो जाना मुश्किल हो जाएगा। यदि सीटें खाली है तो चाहें आरक्षण हो या फिर जनरल सबमें आसानी से टिकट मिलेगी और सफर के लिए भी सहूलियत होगी। जिस तरह से कालिंदी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या बढ़ी है उससे लगता है कि लोग अब कोरोना का डर भूल रहे हैं। वहीं व्यापारियों का भी तेजी से आना जाना शुरू हुआ है। क्योंकि इस समय त्योहार नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में व्यापार करने के लिए भी लोग इधर उधर निकल रहे हैं। जिससे कि डिमांड का ऑर्डर समय से हो और समय से माल पहुंच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।