Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsClosure of Railway Crossing 134C Causes Commute Issues for Dozens of Villages

रेलवे गुमटी बंद दो दर्जन गांव के लोग घूमकर निकलेंगे

Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज कस्बे में स्थित रेलवे गुमटी नंबर 134 सी बंद कर दी गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 27 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे गुमटी बंद दो दर्जन गांव के लोग घूमकर निकलेंगे

कमालगंज कस्बे में स्थित रेलवे गुमटी नंबर 134 सी बंद कर दी गई है। करीब दो दर्जन गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । जिसमें मुख्य रूप से गौसपुर, गदनपुर, देवराजपुर,जीरागौर ,बिचपुरी, नसरतपुर, नौगमां , रानूखेड़ा,करीमगंज,टडौआ,गोपालपुर,भूडिया,दरियाबगंज,आदि गांवों के लोगों को परेशानियों उठानी पड़ेगी इसी क्रासिंग से होकर ग्रामीण दरियागंज से होकर मोहम्मदाबाद, छिबरामऊ तक पहुंच जाते थे । सुबह भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे । ग्रामीणों की भीड़ लगने पर विरोध होने की संभावना पर काम बन्द कर चले गए थे। दोपहर में दोनों तरफ से जेसीवी मशीन से खुदाई कर क्रासिंग को बंद कर दिया गया । अब ग्रामीणों को कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास की क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ेगा । जिससे रेलवे तिराहे पर जाम लगने की संभावना बढ़ गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें