Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsChristian Community Faces Neglect Basic Facilities Lacking in Bendipura

बोले फर्रुखाबाद : टूटी सड़कों, बजबजाती नालियों से हमें करो मुक्त

Farrukhabad-kannauj News - ईसाई समाज के मोहल्ले बेंडीपुरा में बुनियादी सुविधाओं की कमी से लोग परेशान हैं। पानी की सप्लाई, सफाई व्यवस्था, और सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। लोग अपनी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं, लेकिन प्रशासन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 1 March 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
बोले फर्रुखाबाद : टूटी सड़कों, बजबजाती नालियों से हमें करो मुक्त

ईसाई समाज के जो प्रमुख मोहल्ले हैं वहां बुनियादी सुविधाओं की कमी लोगों को अखर रही है। नगर पालिका प्रशासन उनकी सहूलियतों को नजरअंदाज कर रहा है। यही वजह है कि ईसाई समाज के लोगों को उपेक्षा का भाव बेहद अखर रहा है। शिक्षा क्षेत्र में ईसाई समाज ने भले ही बेहतरीन कार्य किए हैं पर उनकी मूल समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। उपेक्षा का दर्द उन्हें इस कदर है कि वह अपनी बात को भी रखने में संकोच करने लगे हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान से चर्चा के दौरान निशा लाल कहने लगीं कि मसीह समाज का एक बड़ा मोहल्ला बेंडीपुरा है। यहां पर पानी की सप्लाई ही नहीं है। वर्षों पहले जो पाइप लाइन पड़ी थी वह बेकार हो चुकी है। दोबारा पाइपलाइन पड़ने की भी नौबत नहीं आ सकी है। ऐसे में यहां के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए जूझना पड़ता है। जो हैंडपंप लगा है उस पर अक्सर लाइनें लग जाती हैं। सुजीत दास कहने लगे कि यहां पर साफ सफाई व्यवस्था भी ठीक ठाक नहीं है। सफाई कर्मी को तो काफी समय से देखा भी नहीं है। खुद ही अपने स्तर से घर के बाहर साफ सफाई करनी पड़ती है। राहुल पॉल कहने लगे कि बढ़पुर चर्च के सामने सबसे ज्यादा दुखदायी नाला है जो अक्सर चोक ही रहता है। सबसे अधिक दिक्कत बारिश में तब होती है जब नाला उफनाकर लोगों के सामने मुसीबत पैदा कर देता है।

सोनिया लाल कहने लगीं कि मोहल्ले में सड़कें सही सलामत नहीं हैंे। इससे लोगों के सामने दिक्कतें हो रही है। यहां पर पाइप लाइन तो बिछी है मगर पानी की सप्लाई तक नहीं हो पा रही है। कब से पानी का इंतजार कर रहे हैं। सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है। प्रेमदास बेंडीपुरा की उपेक्षा का दर्द साझा करते हैं। कहने लगे कि यहां पर पग पग पर समस्यायें सुलग रही हैं। इसके समाधान के लिए यदि जिम्मेदार रुचि ले लें तो यहां के लोगों की सहूलियतें बेहतर हो जाएंगी। शशी सिंह कहने लगीं कि पानी की सप्लाई न होने से दिक्कतेें हैं। साफ सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं है। यही वजह है कि लोगों को खुद ही साफ सफाई करनी पड़ती है। भगवानदास, मनीष दयाल भी मोहल्ले की उपेक्षाओं से व्यथित हैं। बीना सायमन कहने लगीं कि आखिर कितनी बार शिकायतें करें कुछ तो होने वाला नहीं है। यहां की जो समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए पूर्व में आवाज उठायी जा चुकी है। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो आखिरकार चुप ही बैठ गईं। समझ नहीं आता कि इन समस्याओं से कब मुक्ति मिलेगी।

सुझाव-

1. मसीह समाज के मोहल्लों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए।

2. बेंडीपुरा में सड़कें जो खराब हैं उनको जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।

3. मसीह समाज के कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई करायी जाए।

4. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिम्मेदार ध्यान दें।

5. बढ़पुर चर्च के सामने जो नाला है उसकी सफाई हो।

शिकायतें-

1. नियमित सफाई न होने से काफी दिक्कतें होती हैं।

2. पाइपलाइन से पानी की सप्लाई न होने से समाज के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

3. बंदरों के आतंक से भी लोग परेशान रहते हैं।

4. सरकारी स्तर से योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने को कैंप नहीं लगते हैं।

5. सड़कें खराब होने से आवागमन में भी काफी समस्याएं हैं।

बोले ईसाई जन

बिजली पोल लगाने के लिए कई बार कहा जा चुका है लेकिन अभी तक इसको नहीं लगाया गया है। इस पर ध्यान दें। -सी थॉमस

सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले। इसके लिए मोहल्ले में कैंप लगाकर जानकारी दी जाए।

-अजय लाल

यहां की जो अव्यवस्थाएं हैं उसे व्यवस्थित करने के लिए जिम्मेदारों को फिक्रमंद होना चाहिए।

-मिसेज जे सिंह

रखा मोहल्ले में जो भी समस्यायें हैं उनका भी समाधान कराया जाना चाहिए। जिससे दिक्कतें न हों।

-जॉय हिल्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें