बच्चों को तिलक लगाकर खिलाई गई मिठाई

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद प्राथमिक स्कूलों में 11 महीने से छाया सन्नाटा सोमवार को टूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 2 March 2021 04:02 AM
share Share

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

प्राथमिक स्कूलों में 11 महीने से छाया सन्नाटा सोमवार को टूट गया। नौनिहालों से स्कूल गुलजार नजर आए। हालांकि उपस्थिति कम रही। पहले बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई भी खिलाई गई। 11 माह बाद ब्लाक के 174 प्राथमिक स्कूल खोले गए, जिसमें कक्षा एक से पांच तक के करीब 18 हजार बच्चे पंजीकृत है। पहले दिन कक्षा एक व कक्षा पांच के बच्चों को स्कूल बुलाया गया।

शिक्षकों के अलावा अभिभावकों व नौनिहालों में भी उत्साह देखा गया। मदारपुर में बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला, शिक्षक योगेन्द्र ने सेनेटाइज कर तिलक लगाया गया। सरस्वती पूजन के साथ ही बच्चों को विस्कुट व गजक दी गई। एमडीएम में बनी खीर भी दी खिलाई गई। अल्लाहपुर में प्रधानाध्यापक हेमलता ने बच्चों को सेनेटाइज कर फल वितरित किए। चूंकि कोरोना काल में प्राथमिक स्कूल खोलने का पहला दिन था तो प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए कही गुब्बारे सजाए तो कही मिठाई भी बांटी गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने घसिया चिलौली स्कूल में बच्चों को मिठाई खिलाई। उन्होंने जिजपुरा, भगौतीपुर आदि स्कूलों का निरीक्षण किया। बीईओ ने बताया कई स्कूलों में बच्चों का उपस्थित रजिस्टर अपूर्ण मिला है। कुछ स्कूलों में फल नहीं बांटे गए। पहले दिन करीब चालीस से पचास फीसदी उपस्थिति रही। कई स्कूलों में बच्चे कम संख्या में मास्क लगाए नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें