कराटे प्रतियोगिता में बेल्ट पाकर खिले बच्चों के चेहरे
कराटे अकादमी की ओर से कराई जा रही बेल्ट प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें एलो और पर्पल बेल्ट खिलाड़ियों को प्रदान किए गए। शहर के तिकोना सब्जी मंडी में आयोजित कराटे की बेल्ट प्रतियोगिता...
कराटे अकादमी की ओर से कराई जा रही बेल्ट प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें एलो और पर्पल बेल्ट खिलाड़ियों को प्रदान किए गए। शहर के तिकोना सब्जी मंडी में आयोजित कराटे की बेल्ट प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। प्रमाण पत्र वितरण के साथ साथ महिला थानाध्यक्ष ने महिला खिलाडियों को आत्मरक्षा के तरीके भी बताकर उत्साहवर्धन किया। मुख्य प्रशिक्षक सेन्सई पारस भारद्वाज और सेन्सई आरती भारद्वाज उपस्थित रहे। इन्होंने कहा कि आज के समय में कराटे प्रशिक्षण बहुत जरूरी बन गया है। महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण जरूर लेना चाहिए, जिससे वह अपना बचाव स्वयं कर सकेे। कराटे एकादमी की ओर से आयोजित बेल्ट प्रतियोगिता में आकाश, विक्रम, आंचल, अलीन, सलोनी, अनुष्का, दिव्यांशी, पारूल, विन्नी, अलीजा, गौरी ने यलो बेल्ट प्राप्त किया। वहीं उमा, स्वाति, अमित ने पर्पल बेल्ट प्राप्त किया। बेल्ट प्राप्त करने के बाद बच्चों के चेहरेां पर खुशी झलक रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।