Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsChain of Corona Infections in Kayamganj

कायमगंज में कोरोना संक्रमितों की चेन

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद कायमगंज में कोरोना के संक्रमितो की चेन बनती जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 17 April 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

कायमगंज में कोरोना के संक्रमितो की चेन बनती जा रही है। एक ही दिन में 18 पाजिटिव केस पाए गए हैं। चौकाने वाली बात यह है कि संक्रमितों में किशोर, बालिका, युवक व युवतियां भी शामिल हैं। अब गांव तक कोरोना पांव पसर रहा है अकेले एक दर्जन से अधिक मरीज गांव मे ही पाए गए हैं। यहां कोरोना की चेन बनती ही जा रही है। बीते दिनों में जहां दस दिन में एक दर्जन से अधिक कोरोना के केस पाए गए थे लेकिन अब कायमगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का प्रसार इतनी तेजी से फैल रहा है।

एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इससे कहा जा सकता है कि चेन बनती ही जा रही है। यदि आज आई कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट को देखे तो कायमगंज के 65 वर्षीय वृद्व, मोहल्ला नुनहाई के भी 65 वर्षीय वृद्व कोरोना पाजिटिव पाए गए। पृथ्वीदरवाजा मोहल्ला के व्यापारी के 51 वर्षीय भाई व उनकी 48 वर्षीय पत्नी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। मोहल्ला छपटटी में 18 वर्षीय युवती कोरोना पाजिटिव पाई गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में नजर डाली जाए तो कई गांव कोरोना की चपेट में आ रहे है। शिवरई वरियार के 71 वर्षीय वृद्व, कंपिल निवासी बीस वर्षीय युवक, कोट पहाड़ी गांव के 55 वर्षीय ग्रामीण, विल्सडी के 55 वर्षीय ग्रामीण, कंपिल निवासी 14 वर्षीय किशोर भी कोरोना पाजिटिव हुआ है। इसके अलावा अताईपुर जदीद का 39 वर्षीय युवक, चिलौली के 50 वर्षीय ग्रामीण, मदारपुर का 26 वर्षीय युवक, जौरा की 15 वर्षीय किशोरी, 35 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय बालिका पाजिटिव निकली है। मिलकिया गांव में 18 वर्षीय युवती, कंपिल के भागीपुर उमराह में 22 वर्षीय युवती कोरोना पाजिटिव पाई गई है। कई गांव में घनी बस्ती में पाजिटिव मरीज पाए गए है। यदि लोगो ने साबधानी नहीं बरती तो यह चेन बनती ही जाएगी और भविष्य में इसके परिणाम बेहद खतरनाक होगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें