Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCelebration of Sant Shiro Mani Gadge Ji Maharaj s Birth Anniversary in Farrukhabad

संगठित रहकर ही कर सकते हैं अधिकारों की सुरक्षा

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह यादव और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने समाज को संगठित रहने और शिक्षा पर जोर देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 23 Feb 2025 11:42 PM
share Share
Follow Us on
संगठित रहकर ही कर सकते हैं अधिकारों की सुरक्षा

फर्रुखाबाद, संवाददाता। संत शिरोमणि गाडगे जी महाराज का जन्मोत्सव रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कहा गया कि संगठित रहकर ही अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। भोलेपुर के एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय वीरेंद्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज केसिंह अपर आयुक्त जीएसटी लखनऊ, मिथलेश अग्रवाल, भूदेव राजपूत, केके शंखवार, कपिल, सुष्मा कठेरिया आदि रहे। वक्ता के रूप में पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, अजय कुमार, राजीव कुमार, डॉ.अरविंद, बीके चौधरी, नरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह गंगवार रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने सर्व समाज को एकत्र रहकर अपने समाज को शिक्षित, संगठित रहकर संघर्ष करने का आह्वान किया। कहा कि हम अपने अधिकारों की रक्षा संगठित रहकर ही कर सकते हैं। हम कुरीतियां एवं अंधविश्वासों को त्यागें। महिलाओं को शिक्षित होने पर जोर दिया गया। सभा का संचालन रामनरेश मराल, वीरेंद्र सिंह कठेरिया ने किया। पीपी सिंह, रविंद्रनाथ, संतोष कुमार, राहुल कनौजिया, दीपक माथुर, कृष्ण कुमार, अखिलेश कुमार, प्रभूदयाल, गंगाराम, रामप्रसाद दिवाकर आदि की मौजूदगी रही। घोड़ानखास मोहल्ले के एक विद्यालय में जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कन्हैयालाल जैन ने कार्यक्रम की शुरुआत की। अनिल कुमार ने कहा कि सामाजिक एकता किसी समाज की उन्नति के लिए आवश्यक है। जहां एकता होती है वहां शक्ति होती है। अंजली दिवाकर ने कहा कि समाज में समान अधिकार और अवसर प्राप्त करने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा। इस दौरान फल वितरित किए गए। संत गाडगे के जीवनपर प्रकाश भी डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारावती ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। बढ़पुर में संत गाडगे जी महाराज के जीवन पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने संत के जीवन पर प्रकाश डाला। बाबूराम बाथम, राजवती बाथम, जंगाली लाल बाथम, पूनम कश्यप, अनिल वर्मा, कुलदीप, सुबोध कुमार, प्रदीप सक्सेना आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें