Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsCelebration of Lord Ram and Krishna Birth Festivals at Radha Shyam Shakti Temple

श्री राम व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मना, खूब लग जयकारे

Farrukhabad-kannauj News - हा कि सनातन धर्म विश्व में ऐसा धर्म है जो वसुधैव कुंटंबम की भावना के साथ मानवता की रक्षा करता है। इसलिए सभी भक्त उसकी रक्षा के लिए संकल्प लें। कहा कि

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 12 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद, संवाददाता। श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर लोहाई रोड में भागवताचार्य संतोष ने श्रीमद्भागवत कथा में श्री राम जन्मोत्सव और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग पर चर्चा की। जन्मोत्सव को मनाते हुए श्रद्धालु खुश हो गए। आचार्य ने कहा कि सनातन धर्म विश्व में ऐसा धर्म है जो वसुधैव कुंटंबकम की भावना के साथ मानवता की रक्षा करता है। इसलिए सभी भक्त उसकी रक्षा के लिए संकल्प लें। कहा कि जब धर्म ही नहीं रहेगा तो इस धरती पर विनाश हो जाएगा। वर्तमान में पूरी दुनिया युद्ध के लिए तैयार है। कब किस समय तृतीय विश्व युद्ध हो जाए पता नहीं है। आचार्य ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर धर्म का नाश होता है तब प्रभु राम और कृष्ण ने अवतार लिया। धर्म की रक्षा करके मानव जाति का उद्धार किया। इस दौरान आचार्य ने हिरण्यकश्यप, भक्त प्रहलाद, ध्रुव की भक्ति, देवासुर संग्राम आदि के प्रसंग सुनाये। श्रीकृष्ण और श्रीराम जन्मोत्सव में भक्तों ने मंगल गीत बधाइयां एवं भाव नृत्य किया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने आचार्य का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मनोज मेहरोत्रा, सुरेंद्र सफ्फड़, हर्षित सिगतिया, पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें