बसें पड़ीं कम, यात्रियों और चालक के बीच हुई नोकझोक

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना से बेखौफ यात्री बसों में सफर कर रहे हैं। रोडवेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 30 April 2021 11:01 PM
share Share

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना से बेखौफ यात्री बसों में सफर कर रहे हैं। रोडवेज भी अपने यात्रियों को लेकर लापरवाह बना बैठा है। तीन दिन के कोरोना कफ्र्यू और ट्रेन रद्द होने से बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी तो ऐसे में बसें कम पड़ गई। नतीजा यह हुआ कि बस में चढ़ने को लेकर यात्रियों में जमकर धक्का-मुक्की और परिचालकों से नोकझोंक हुई। बस अड्डे पर शुक्रवार को यात्रियों की भीड़ अधिक होने से बसें कम पड़ गईं।

परिचालक अधिक यात्री होने पर बस को खड़ी कर किनारे जा बैठे। इस पर यात्रियों ने बस अड्डे पर कई बार हंगामा किया। गर्मी की तपिश और तेज धूप में जब कई कई घंटे बाद यहां कानपुर, आगरा की बसें पहुंची तो यात्री बसों में खचाखच भर गए। कानपुर जाने वाली एक बस में यात्री गैलरी में भी बैठ गए। इस पर परिचालक 50 फीसदी के नियम यात्रियों को बताकर यात्रियों को बस से उतरने के लिए कहने लगे। जैसे तैसे चढ़े यात्री बस से उतरने को तैयार न हुए। इस पर परिचालक बस छोड़कर अलग जाकर बैठ गए। गर्मी में तमतमाए यात्रियों ने यहां हंगामा कर दिया। इसके बाद परिचालक, पीआरडी जवानों को बुला लाए इस पर बस में घंटो से बैठी महिलाओं ने और अधिक हंगामा कर दिया। महिलाओं ने कहा कि वह बस से तभी उतरेंगी जब दूसरी बस मंगाओगे। इस पर सीट पर बैठा कोई भी यात्री उतरने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान एक बस कानपुर जाने के लिए यहां पहुंच गई। तब कहीं जाकर यात्री बस से उतरे। वहीं एक अन्य बस में चढ़ने को लेकर यात्री परिचालक से भिड़ गए। परिचालक ने गेट बंद कर लिया। यात्री धूप में खड़े गेट को पीटने लगे। इस पर परिचालक ने गेट खोला तो यात्री बस में चढ़ने को दौड़ पड़े। इस पर परिचालक ने रोकने की कोशिश की लेकिन यात्री नहीं माने। यह मंजर एक दो बस में नही लगभग सभी आने वाली बस का रहा। यात्री बसों के इंतजार में बस अड्डे पर घंटो खड़े रहने को मजबूर हुए और बसें पहुंची तो बस में चढ़ने को मारामारी होती दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें