Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsBus Conductor Assaulted at Farrukhabad Bus Stand Panic Ensues as Gun is Brandished

बस अड्डे पर परिचालक को पीट पिस्टल लहराई , मांग पत्र फाड़ा

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद बस अड्डे पर एक परिचालक को यात्री के साथ टिकट के विवाद में मारा गया। यात्री ने अपने साथियों को बुलाकर परिचालक की पिटाई की और पिस्टल लहराई, जिससे बस अड्डे पर दहशत फैल गई। परिचालक ने पुलिस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 16 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद, संवाददाता। बस अड्डे पर एक परिचालक को जमकर पीटा गया और दबाव बनाने को पिस्टल भी लहराई गई। इससे बस अड्डे पर दहशत का माहौल हो गया। बस अड्डे पर मौजूद यात्री सहम गए। परिचालक के साथ मारपीट करने वाले लोग चले गए तब बस अड्डे के कर्मचारी और चालक परिचालक आगे आए। हरदोई डिपो की बस के परिचालक को पीटने की घटना से चालक परिचालकों में रोष व्याप्त रहा। हरदोई से हरदोई डिपो की एक बस में सवायजपुर से एक यात्री बैठा। यात्री और परिचालक के बीच टिकट को लेकर कहासुनी हो गई। सवायजपुर से शहर के बस अड्डे पर कई बार परिचालक और यात्री के बीच कहासुनी होती रही। इस बीच यात्री ने अपने कई लोगों को बस अड्डे पर बुला लिया। जब बस अड्डे पर बस पहुंची तो कई लोगों ने परिचालक को पीटना शुरू कर दिया। परिचालक चिल्लाता रहा कि आखिर उसकी गलती क्या है उसने बस यही तो कह दिया था कि टिकट के छुट्टे रुपए दे दो। इस पर यात्री के पक्ष में पहुंचे लोगों में से एक ने पिस्टल निकाल ली। बस अड्डे पर पिस्टल लहराने से यहां हड़कंप मच गया यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया। परिचालक के साथ मारपीट कर मार्ग पत्र भी भाड़ दिया गया। इसके बाद यात्री के पक्ष में पहुंचे लोग मारपीट कर आराम से निकल गए। मारपीट करने वाले लोगों के चले जाने के बाद कर्मचारी और अन्य चालक परिचालक आगे आए और परिचालक से घटना की जानकारी की। इस पर यहां मौजूद चालक परिचालकों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया लेकिन चालक परिचालक कार्रवाई को लेकर अड गए। परिचालक बस लेकर थाने पहुंचा और कादरी गेट थाने में तहरीर दी। परिचालक यदुवीर ने बताया यात्री टिकट के रुपए नही देना चाहता था इसको लेकर विवाद हो गया था यात्री ने बस अड्डे पर चार पांच लोगों को बुलाकर उसको मारा पीटा है और जान से मारने की धमकी भी दी गई। परिचालक ने बताया पीटने वाले लोगों के पास पिस्टल थी। उनका मार्ग पत्र भी फाड़ दिया गया है जो बहुत महत्वपूर्ण होता है।

इनसेट

कैमरे कर रहे होते काम तो घटना हो जाती कैद

फर्रुखाबाद।

बस अड्डे पर यूं तो कई कैमरे लगे है। लेकिन बस अड्डे के सामने वाले कैमरे खराब बताए जा रहे हैं अगर कैमरे ठीक होते तो मारपीट करने वाले कैमरे ने कैद हो जाते। जिस जगह पर परिचालक के साथ मारपीट की गई उसके पास ही कैमरे लगे है। बस अड्डे पर लगे कैमरे को लेकर जब परिचालक ने जानकारी चाही तो बताया गया कि यह तो कैमरे खराब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें