फतेहगढ़ में गरजा बुलडोजर हटाया गया अतिक्रमण
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता फतेहगढ़ में बुलडोजर गरजा और अतिक्रमण हटवाया गया। इस बीच दुकानदारों से
फर्रुखाबाद। संवाददाता फतेहगढ़ में बुलडोजर गरजा और अतिक्रमण हटवाया गया। इस बीच दुकानदारों से नोंकझोंक भी हुई। बुधवार को पालिका टीम फतेहगढ़ चौराहा पहुंची। यहां से पालिका टीम ने अतिक्रमण हटवाना शुरू किया और जिला जेल तक अतिक्रमण को हटवाया गया। फतेहगढ़ चौराहे के आसपास फुटपाथ पर सजी कई दुकानों को हटाया गया। कोतवाली रोड से भी अतिक्रमण हटवाया गया।
जिला जेल से राजकीय इंटर कॉलेज तक अतिक्रमण को हटाने का काम कराया गया। राजकीय इंटर कालेज के सामने कई दुकानें हटाई गई। खोखा दुकानों को हटवाकर यहां जगह सुरक्षित कराई गई। कलेक्ट्रेट के सामने से भी अतिक्रमण को हटाया गया। पालिका बीते कई दिन से अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है। पालिका ने जिन जगहों से शहर में अतिक्रमण हटवाया दुकानदारों ने कई जगह पर अतिक्रमण कर लिया है। जब तक अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक अतिक्रमण कम नहीं होगा। ईओ विनोद कुमार के नेतृत्व में हटाए जा रहे अतिक्रमण की जानकारी पर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी फतेहगढ़ पहुंचे। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने दुकानदारों से बात की कहा कि दुकान का सामान नाली या फुटपाथ पर न लगाएं। ईओ ने बताया कि अब अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।