सम्मान पाकर गदगद बीएसएफ की महिला टीम
फर्रुखाबाद। संवाददाता गंगा की स्चच्छता और नारी सशक्तिकरण के मिशन को आगे बढ़ाने को
फर्रुखाबाद। संवाददाता गंगा की स्चच्छता और नारी सशक्तिकरण के मिशन को आगे बढ़ाने को गंगोत्री से गंगासागर की गंगा यात्रा पर निकली बीएसएफ की महिला टीम को यहां पर सम्मानित किया गया। इससे महिला टीम गदगद हो गई। गंगा संरक्षण के लिए बीएसएफ की टीम आई थी जिसमें 20 महिला कर्मियों की टीम थी। नौकायन के माध्यम से कायमगंज से पांचालघाट पर जब टीम पहुंची तो यहां पर खूब जागरूकता नारे लगे। बीएसएफ की महिला टीम का सम्मान परियोजनाधिकारी निहारिका पटेल और उनकी टीम की ओर से किया गया।
कनौडिया बालिका कालेज और एनएकेपी कालेज की छात्राओं के अलावा एनसीसी कैडेट व अन्य विद्यालयों के बच्चे भी महिला बीएसएफ के जवानों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। डीएम डॉक्टर वीके सिंह,एसपी आलोक प्रियदर्शी ने गंगा स्वच्छता पर जोर दिया। कहा कि गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है। प्रत्येक मनुष्य को अपने स्तर से गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करना चाहिए। बीएसएफ टीम के कमांडर मनोज ने राफ्टिंग अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। बताया कि यात्रा गंगोत्री से प्रांरभ होकर गंगासागर तक जाएगी। जिन जिलों में गंगा नदी जाती है, वहां पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डिप्टी कमांडेंट दिनेश सिंह ने गंगा संरक्षण पर अपनी बात रखी। इस दौरान छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। प्रभागीय निदेशक प्रत्युष कुमार कटियार, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति के अलावा कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बच्चे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।