पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू की माथापच्ची

प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश मिलते ही यहां भाजपा संगठन ने अभी से ही पंचायत चुनाव केा लेकर मशक्कत शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन मजबूत करने को पार्टी के बूथ स्तर कार्यकर्ता जुटेगे तो वहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 16 March 2020 11:42 PM
share Share

प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश मिलते ही यहां भाजपा संगठन ने अभी से ही पंचायत चुनाव केा लेकर मशक्कत शुरू कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन मजबूत करने को पार्टी के बूथ स्तर कार्यकर्ता जुटेगे तो वहीं इसको लेकर जिलाध्यक्ष ने प्रभारी भी घोषित कर दिए हैं। पंचायत चुनाव की अभी भले ही डुगडुगी नहीं बजी है । इसके बाद भी भाजपा सबसे पहले चुनाव तैयारी करने वाले दल में शामिल हो गया है। सत्तारुढ़ दल होने की वजह से पार्टी स्तर से इस चुनाव का काफी अहमियत दी जा रही है। इसी के मद्देनजर ही पार्टी नेतृत्व क ी ओर से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी एक दिन पहले ही जिला स्तरीय बैठक में पंचायत चुनाव केा लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियोंं का बोध कराया गया था। कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर गांव गांव घूमेंगे। इसको लेकर माहौल बनाने की कड़ी में ही ग्राम चौपाल, आरोग्य मेला आदि भी आयोजित किए जाने की घोषणा कर दी गई है। पार्टी की ओर से खासतौर पर जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा प्रधान पद के चुनाव क ो लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत जमीन तैयार करने और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारने को लेकर रूपरेखा जल्द ही तैयार की जाएगी। जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने पंचायत चुनाव को देखते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार और जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता को नेतृत्व के निर्देश पर प्रभारी नामित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें