फाइनल मुकाबले में बीओआई सुपर किंग्स ने हरदोई को हराया
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता बैंक आफ इंडिया आफीसर्स एसोसिएशन की ओर से याकूतगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट
फर्रुखाबाद। संवाददाता बैंक आफ इंडिया आफीसर्स एसोसिएशन की ओर से याकूतगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में हरदोई रेनेगेट्स, हरदोई रायवल्स और बीओआई सुपरकिंग की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में बीओआई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। बीओआई सुपर किंग्स के कप्तान आशय अवस्थी के नेतृत्व में टीम ने हरदोई रायवल्स को हराया।
हरदोई रायल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 131 रन बनाये जिसमें केवल दो विकेट गिरे। बीओआईसुपर किंग के लिए शैलेष यादव ने अद्धुत खेल का प्रदर्शन किया।उन्होंने 24 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली और मैन आफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान आंचलिक सचिव अनूप सिंह, अध्यक्ष श्याम सुंदर, प्रांतीय सहायक महामंत्री सिद्धार्थ दुबे, सुमित अग्निहोत्री, कृष्ण कुमार शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह, सूर्याशुक्ला आदि की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।