Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsAyush Selected as Assistant Enforcement Officer Celebrations in Khere Nagla Village
खेरे नगला का आयुष ईडी में सहायक प्रवर्तन अधिकारी बना
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के कमालगंज ब्लाक के खेरे नगला गांव के आयुष का चयन प्रवर्तन निदेशालय में सहायक प्रवर्तन अधिकारी के रूप में किया गया है। उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता...
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 17 March 2025 11:45 PM

फर्रुखाबाद, संवाददाता। कमालगंज ब्लाक के खेरे नगला के भारत सिंह के पुत्र आयुष का चयन प्रवर्तन निदेशालय में सहायक प्रवर्तन अधिकारी के रूप में किया गया है। उनके गांव में खुशी का माहौल है। सपा के जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि आयुष के पिता भारत सिंह का सम्मान किया गया। क्योंकि उनकी प्रेरणा से ही बेटे ने कामयाबी हासिल की है। इस दौरान नरेंद्र सिंह यादव, हेमंत राजपूत, मनमोहन राजपूत, हर्षवर्धन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।