लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक सवार से लूट का प्रयास
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज संवाददाता। लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक सवार से लूट का प्रयास िकया गया

नवाबगंज संवाददाता। लिफ्ट मांगने के बहाने बाइक सवार से लूट का प्रयास िकया गया । घटना को लेकर पुिलस जानकारी कर रही है। जनपद एटा के थाना नयागांव के गांव राम नगरिया आशाराम निवासी अजय कुमार मंगलवार दोपहर बाद अपने घर से बाइक पर थाना नवाबगंज के गांव नगला हीरा सिंह में अपनी ननिहाल जा रहा था। बवना और बराकेशव मार्ग पर गांव नया नगला के पास पहुंचते ही एक अज्ञात युवक ने बाइक को रोक कर अजय कुमार से आगे तक छोड़ देने की बात कही। जिस पर अजय कुमार ने युवक को बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी दूरी तक जाने के बाद युवक ने बाइक को रुकवाया और दबंगई में पैसे और मोबाइल मांगने लगा। जिस पर अजय कुमार ने विरोध किया तो युवक ने अपने गोट से तमंचा निकल कर िसर पर लगा दिया। जिससे घबराकर उस ने जेब में रखे पांच हजार रुपए युवक को दे दिए। युवक ने मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। अजय कुमार के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे किसान अजय कुमार की तरफ भागे और युवक को पकड़ लिया। किसानों ने नवाबगंज थाना पर फोन कर घटना की जानकारी दी। किसानों द्वारा पकड़े गए युवक को पुलिस थाने ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।