Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादAttempt to Derail Passenger Train Near Bhataasa Halt Station Thwarted

ट्रेन पलटाने की कोशिश क रने वाले नशेबाज उगल रहे राज

कायमगंज में शुक्रवार की रात कासगंज-फर्रुखाबाद ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया। ट्रैक पर लकड़ी का गट्ठा डालकर हादसा रोकने में सफल रहे। पुलिस ने दो नशेबाज आरोपियों को गिरफ्तार किया।...

ट्रेन पलटाने की कोशिश क रने वाले नशेबाज उगल रहे राज
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 26 Aug 2024 06:58 PM
हमें फॉलो करें

कायमगंज, संवाददाता। कासगंज-फर्रुखाबाद ट्रैक पर शुक्रवार की रात पैसेंजर ट्रेन को भटासा हाल्ट स्टेशन के नजदीक पलटाने का प्रयास किया गया था। ट्रैक पर 35 किलो वजन का लकड़ी का गट्ठा डाल दिया गया था। लोको पायलट ने ट्रेन पर लकड़ी के गट्ठे को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया था जिससे एक बड़ी घटना होते होते टल गयी थी। हालांकि लकड़ी इंजन में घसिटने से फंस गयी थी जिसके चलते करीब 35मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही थी और बाद में रवाना की गयी थी। घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया था। बरेली से आरपीएफ के अफसर भी पहुंच गये थे। कासगंज से भी टीम ने आकर जांच पड़ताल की थी। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जहीर खान ने घटना की अज्ञात के खिलाफ कायमगंज केातवाली में एफआईआर दर्ज करायी थी। शनिवार से पुलिस की टीम भटासा और अरियारा क्षेत्र में सक्रिय हो गयी। कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर इस क्षेत्र में सुरागरसी की। हालांकि आरपीएफ की टीमें भी इधर गोपनीय ढंग से लगी रहीं। जिन दो युवकों ने ट्रेन पलटाने की साजिश की थी वह पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। दोनो नशेबाज हैं और इन दोनों ने ही रेलवे लाइन पर लकड़ी का गट्ठा रखा था। जब लकड़ी का गट्ठा उठाकर ट्रैक तक पहुंचे थे तो दोनों नशे में थे। पुलिस को इनसे जो जानकारी मिली वह बड़े अधिकारियों तक पहुंचायी जा चुकी है। एक दूसरा मुकदमा आरपीएफ थाने में दर्ज है। उसमें कन्नौज के इंस्पेक्टर विवेचना कर रहे हैं। अब जब आरपीएफ को जानकारी हुयी कि कायमगंज कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल लोगों को दबोच लिया है तो ऐसे में कन्नौज के विवेचक इंस्पेक्टर ने वहां जाकर जानकारी की। दोनों युवकों से पूछताछ भी की गयी। आरपीएफ की टीम काफी देर तक कोतवाली में रुकी और इसके बाद टीम वापस लौट गयी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि जो दो लोग पकड़े गये हैं उनसे पूरी घटना खुलकर सामने आ चुकी है। इसमें कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें