दिनदहाड़े व्यापारी से तमंचे के बल पर एक लाख पांच सौ की लूट
मोहम्मदाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने दो घटनाओं में एक लाख पांच सौ रुपये और सोने की अंगूठी लूट ली। एक व्यापारी को रेलवे अंडर पास के पास तमंचे के बल पर लूटा गया, जबकि दूसरे व्यक्ति से गैसिंगपुर में धमकी...
मोहम्मदाबाद, संवाददाता। रोहिला के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पशु व्यापारी से रविवार को दिनदहाड़े एक लाख पांच सौ रुपये लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की। इस वारदात से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। कटैया गांव निवासी अशोक रविवार सुबह 10 बजे अपनी बाइक से सिरोली निवासी नेकसे और करमचंद्र को रुपये देने जा रहे थे। जब वह रोहिला गांव के पास बने रेलवे अंडर पास के पास पहुंचे कि तभी बाइक सवार लुटेरों ने तमंचा लगाकर एक लाख पांच सौ रुपये की नगदी लूट ली। अशोक की बाइक की चाबी, मोबाइल छीनकर झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद लुटेरे धकमी देकर भाग गए। अशोक ने बताया कि उसने सिरोली निवासी नेकसे और करमचंद्र से मवेशी खरीदे थे। जिन्हें उसने छिबरामऊ के बाजार में बेचा था। 65 हजार रुपये उधार था। रुपये देने जा रहे थे। इससे पहले खटा गांव में भैंस खरीदने के लिए देखने गया था। उसने बताया कि बाइक सवार लुटेरों ने उससे छिबरामऊ जाने का रास्ता पूछा। जैसे ही मैने बाइक खड़ी की और उन लोगों को रास्ता बताने लगा। इस बीच एक लुटेरे ने मुझे पीछे से दबोच लिया। दूसरे ने मेरी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। मेरी जेब से एक लाख पांच सौ रुपये निकालकर भाग गये। उसने बताया कि काफी देर तक 112 पर फोन नहीं लगा। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। घटना को देखते हुये सीओ मोहम्मदाबाद ने मौके पर जाकर जांच की। एसओजी टीम को भी बुला लिया गया। आस पास के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जो सूचना मिली है उस पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
रुपये के साथ अंगूठी छीन ली
मोहम्मदाबाद। रुपये के साथ अंगूठी छीन ली गयी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को जानकारी दी गयी है। निसाईगांव निवासी रामानंद गिरि ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी कि वह 9 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे सामान खरीदने के लिए बाइक से शहर जा रहा था। गैसिंगपुर के सामने पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल डलवाने के बाद जब निकला तो कुछही दूर निकलने के बाद एक व्यक्ति जो शराब के नशे में था उसने मेरी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया और तमंचा निकालकर कनपटी पर लगा दिया। धमकाकर 15500 की नगदी निकाल ली। एक हाथ में सोने की अंगूठी पहने था उसे भी ले लिया। धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद वह भाग गया। जिसने रुपये छीने उसका नाम भी पुलिस को बताया गया है। पुलिस इसमें जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।