Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादAmmonia Gas Leak at Newly Built Cold Storage in Mohammadabad Sparks Investigation

शीतगृह की जांच में मिली खामियां, रिपोर्ट दर्ज

निया गैस का रिसाव हो गया था।इसको देखते हुये आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी ने अपनी टीम साथ जाकर शीतगृह पर पड़ताल की। इसमें उन्हें कई कमियां सामने मिलीं।

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 27 Sep 2024 11:44 PM
share Share

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। नवनिर्मित शीतगृह सुमंगलम में गुरुवार की सुबह अमोनिया गैस का रिसाव को देखते हुए हुए आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी ने अपनी टीम साथ शीतगृह पर पड़ताल की। इसमें उन्हें कई कमियां सामने मिलीं। कनिष्ठ सहायक ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। कार्यालय आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी के कनिष्ठ सहायक शिवम ने मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिसमें कहा कि 26 सितंबर को अमोनिया सुमंगलम शीतगृह में अमेानिया गैस का रिसाव हुआ। जिसका निरीक्षण राघवेंद्र सिंह आलू शाकभाजी विकास अधिकारी, जितेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह की मौजूदगी में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि शीतगृह मशीन संचालक आपरेटर के पास अमोनियारोधी सूट नहीं पाया गया। कार्यरत अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं बीमा आदि के दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं कराये गए। चूंकि अमोनिया गैस रिसाव से जल, स्वास्थ्य, आस पास के प्राकृतिक संसाधनों के हानि की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिति में कोल्ड स्टोरेज विनियमन अधिनियम के अध्याय आठ की धारा 37 के अन्तर्गत प्रथम प्राथिमिकी दर्ज की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें