Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादAlumni Celebration at Jawahar Navodaya Vidyalaya Scholarships Announced and Cultural Extravaganza

पुरातन छात्र समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

मोहम्मदाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में पुरातन छात्र समारोह आयोजित हुआ, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। 1994 से लेकर हाल ही में 12वीं उत्तीर्ण छात्रों ने भाग लिया। छात्रवृत्तियों की घोषणा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 15 Sep 2024 06:47 PM
share Share

मोहम्मदाबाद, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को पुरातन छात्र समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्रों के लिए वजीफा की घोषणा की गयी। विद्यालय से पढ़कर निकलने वाले 1994 के प्रथम बैच से लेकर हाल ही में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले हर बैच के पुरातन छात्रों का प्रतिनिधित्व रहा। सालों बाद अपने साथियों से मिलकर छात्र- छात्राएं ढोल पर थिरक उठे। इस दौरान दो पूर्व प्राचार्यो के साथ कई अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें भी जुटे जिनकी तपस्या पर सभी छात्र छात्राओं ने कृतज्ञता व्यक्त की और स्मृति चिन्ह प्रदान किए । इस दौरान वर्तमान छात्र- छात्राओं के लिए छह छात्रवृत्तियों की घोषणा की गयी। इसमें 12वीं के विज्ञान एवं कलावर्ग के टापर और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिए 1998 बैच के अवधेश सिंह ने 21-21 हजार रुपये की तीन छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वारीश प्रताप ने 21 हजार रुपये की वजीफा राशि अपने समय के प्राचार्य के नाम पर केएस उपाध्याय स्कालरशिप फॉर आल राउंड एचीवमेंट की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने 2010 बैच के अर्चित रस्तोगी के साथ 11 हजार रुपये की एके कश्यप स्कालरशिप फॉर एक्सीलेंस इन सोशल साइंस की घोषणा की। 2009 बैच के आशीष सिंह ने हिन्दी शिक्षक रवि भूषण पांडेय के नाम पर 11 हजार के पुरस्कार की घोषणा की। वजीफा की घोषणा के साथ ही छात्र- छात्राएं उत्साहित हो गये। कार्यक्रम में प्रतिभागीय उन्नाव में न्यायिक अधिकारी और 2012 बैच की आरती मौर्य ने कहा कि नवोदय का उनके जीवन में अतुल्यनीय योगदान है। नवोदय के बिना यह यात्रा इतनी सुगम न होती। 1998 बैच के अजीत सिंह बतौर एसडीएम दिवियापुर औरैया में तैनात हैं। उन्होंने भी अपने स्कूल के दिनों की याद की। ओएनजीसी मुख्यालय में वरिष्ठ प्रबंधक ऋषि कटियार ने बच्चों को इंजीनियरिंग में आगे बढ़ने का रास्ता सुझाया। प्राचार्य राकेश बाबू ने भी बात रखी। इस दौरान आईएएस महेंद्र सिंह, एसडीएम नितेश कुमार भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें