रामलीला के मंचन को लेकर चर्चा
राजेपुर में हनुमान मंदिर पर आदर्श श्री रामलीला परिषद की बैठक हुई। रामलीला के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और 11 अक्टूबर से आयोजन शुरू होंगे। रामबारात 14 अक्तूबर को और दशहरा 23 अक्तूबर को मनाया जाएगा। बैठक...
राजेपुर। आदर्श श्री रामलीला परिषद राजेपुर राठौरी की बैठक हनुमान मंदिर पर अध्यक्ष व कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुयी। इसमें रामलीला के अग्रिम कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी। जो सुझाव आये उस पर भी विस्तार से बात की गयी। 11 अक्तूबर से कार्यक्रम शुरू होंगे। रामबारात 14 अक्तूबर को निकलेगी। दशहरा 23 अक्तूबर को होगा। कार्यक्रम को लेकर पूरी रूपरेखा तय कर ली गयी है। बैठक में सुरेंद्र पाल सिंह फौजी, उमेश सिंह फौजी, नरेश सिंह, मुकेश सिंह यादव, कश्मीर सिंह यादव, सुबोध सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, अक्षय सिंह, नितिश अग्निहोत्री, अरविंद कुमार चौहान, रोहित कुशवाहा, कृष्णपाल सिंह, अनमोल, सौरभ सिंह, विश्व प्रताप सिंह, अमरीश पाठक, दीपू सिंह आदि की मौजूदगी रही। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रामलीला का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।