एसिड पीड़िता 10 साल से आवास के लिए भटक रही

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद कुबेरपुर गांव की एसिड अटैक पीड़िता 10 साल से आवास के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 2 Feb 2021 11:01 PM
share Share

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

कुबेरपुर गांव की एसिड अटैक पीड़िता 10 साल से आवास के लिए भटक रही है। गुहार के बाद प्रशासन ने पीड़िता को आवास दिलाने का आश्वासन दिया है। क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी एसिड अटैक पीड़िता फराह के ऊपर 11 फरवरी 2011 को उसके पति द्वारा एसिड अटैक कर दिया गया था। इससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। जिससे उसके एक आंख की रोशनी भी चली गई थी। एक तो परिवार वैसे भी गरीबी की जिंद्गी गुजार रहा। इस पर उसके इलाज का खर्च। उसके पिता जाकिर व मां इरशाद वेगम टूट कर रह गए। लेकिन फराह ने हिम्मत नहीं हारी। हौसले के साथ वह आगे बढी और एसिड पीड़ितों की मदद वाले एनजीओ के पास पहुंची। जहां फिल्म स्टार शाहरूख खान ने उसकी सर्जरी करवाई। अब तक उसकी बीस सर्जरी हो चुकी है। उसका जर्जर घर है। करीब दस साल से वह आवास के लिए भटक रही है। तहसील में डीएम के समक्ष उसने दुखड़ा रोया और कहानी बयान की। फराह ने कहा कि उसे आवास दिलाया जाए। इस पर डीएम ने एसडीएम को जांच कराकर आवास दिलाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें